प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Zed Mod Tunnel का इनॉगरेशन किया। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी।https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/sonamarg-tunnel-inauguration-jammu-kashmir-cm-omar-abdullah-praised-pm-narendra-modi-z-morh-tunnel-2861934
Z Mod Tunnel का इनॉगरेशन करते हुए पीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।
पीएम ने आगे कहा- कश्मीर भारत का मुकुट है, ताज है। मैं चाहता हूं ये ताज और सुंदर हो और समृद्ध हो। इस काम में मुझे यहां के नौजवानों, बुजुर्गों और बेटे-बेटियों का लगातार साथ मिल रहा है।https://trekkerstrifle.in/
Z Mod Tunnel के इनॉगरेशन के बाद श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी अब 15 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।