World Bank ने भारत दक्षिण एशिया की आर्थिक विकास दर को लेकर अपना अनुमान जारी किया है और इसी के तहत भारत की GDP दर को लेकर भी लेटेस्ट एस्टीमेट निकाला है. World Bank के दक्षिण एशिया के लेटेस्ट ग्रोथ अनुमानों के मुताबिक अप्रैल 2025 से आगामी दो वित्त वर्षों के लिए भारत की आर्थिक विकास दर या जीडीपी 6.7 प्रतिशत प्रति वर्ष पर स्थिर रहने का अनुमान है. कुल मिलाकर दक्षिण एशियाई देशों में भारत की आर्थिक विकास दर के अच्छे और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने का अनुमान वर्ल्ड बैंक ने लगाया है.https://hindi.news18.com/
World Bank ने आज जारी किया अनुमान
World Bank ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में दक्षिण एशिया में विकास दर बढ़कर 6.2 परसेंट रहने की उम्मीद है. इसमें भारत में मजबूत ग्रोथ होना शामिल है और इसमें कहा गया कि भारत में अप्रैल 2025 से आने वाले दो वित्त वर्षों में विकास दर 6.7 प्रतिशत प्रति वर्ष पर स्थिर रहने का अनुमान है.http://trekkerstrifle.in
बैंक ने कहा कि भारत में सर्विस सेक्टर में लगातार विस्तार होने की उम्मीद है और मैन्यूफैक्चरिंग एक्टिविटी मजबूत होगी. इससे कारोबारी माहौल में सुधार के लिए सरकार की पहलों का सपोर्ट हासिल होगा. निवेश वृद्धि स्थिर रहने का अनुमान है और निजी निवेश में बढ़ोतरी से सार्वजनिक निवेश में नरमी की भरपाई होगी.