शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी छाई हुई है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते वे सभी स्टॉक्स धड़ाम गिरे हुए हैं जो कभी निवेशकों को बंपर कमाई करा कर दे रहे थे. बाजार में जब सभी शेयर औंधे मुंह गिर रहे तब निवेशकों को ऐसे स्टॉक की तलाश है जो आने वाले दिनों में उन्हें बंपर कमाई कराये. विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने निवेशकों को रिटेल कंपनी विशाल मेगामार्ट के स्टॉक (Vishal Megamart Stock) खरीदने की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक विशाल मेगामार्ट का स्टॉक मौजूदा लेवल से निवेशकों को करीब 60 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
मॉर्गन स्टैनली ने Vishal Mega Mart के स्टॉक को लेकर कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर ओवरवेट है और उसने निवेशकों को 161 रुपये के टारगेट प्राइस के विशाल मेगामार्ट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है जो कि स्टॉक के मौजूदा प्राइस लेवल से 60 फीसदी ज्यादा है. सोमवार 27 जनवरी 2025 को स्टॉक 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 101 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटजी उसके स्केल और मार्केट टीयरिंग के चलते उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित नजर आ रही है. कंपनी शानदार मुनाफा भी बना रही है. रिपोर्ट के मुताबिक विशाल मेगामार्ट वित्त वर्ष 24-29 के बीच 20 फीसदी का रेवेन्यू ग्रोथ डिलिवर करेगी और प्रॉफिट में 27 फीसदी का उछाल देखने को मिलेगा. https://www.indiatv.in/
ब्रोकरेज हाउस ने अपने कवरेज रिपोर्ट में कुछ जोखिमों की ओर भी इशारा किया है जिसमें उपभोक्ताओं की सहुलियत की ओर रूख करना शामिल है मसलन क्विक कॉमर्स के बढ़ने से कंपनी पर असर पड़ सकता है. सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव भी बड़ा जोखिम है. दूसरे जोखिमों में प्रमोटर के एग्जिट रिस्क से लेकर सेल्स ग्रोथ की धीमी रफ्तार से लेकर स्टोर के विस्तार की रफ्तार की गति का धीमा पड़ना शामिल है. http://trekkerstrifle.in