अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण करते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने देश में मौजूद अवैध नागरिको पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली अमेरिका समेत विदेशों में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर तैयार है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबिया को साफ तौर यह जानकारी दे दी गई है. https://www.aajtak.in/
अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण करते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने देश में मौजूद अवैध नागरिको पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नई दिल्ली अमेरिका समेत विदेशों में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर तैयार है. इस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबिया को साफ तौर यह जानकारी दे दी गई है.
हमारे हालात बिल्कुल स्पष्ट हैं: एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, ‘हमने हमेशा से यह विचार व्यक्त किया है कि अगर हमारे कोई नागरिक हैं जो यहां कानूनी रूप से नहीं हैं. अगर हमें यह मालूम है कि वे हमारे यहां से ही हैं तो हम हमेशा भारत में उनकी वैध वापसी को लेकर तत्पर हैं. ऐसे में यह अमेरिका के लिए एक अद्वितीय हालात नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर काफी सैद्धांतिक हैं. हमारे हालात बिल्कुल स्पष्ट हैं. http://trekkerstrifle.in