Breaking
17 Jul 2025, Thu

Ranji Trophy:विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चले

IND VS ENG

ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है, जब क्रिकेट जगत की नजर किसी Ranji Trophy मुकाबले पर हो। विराट कोहली भले ही इस वक्त अपने फार्म में ना हों, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खेलते हुए देखने के लिए दिल्ली का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया। लेकिन उस वक्त जबरदस्त निराशा हाथ लगी, जब कोहली केवल एक चौका लगाकर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से रन नहीं निकले और पूरे स्टेडियम में एक तरह से सन्नाटा सा छा गया।http://trekkerstrifle.in

करीब 12 साल बाद Ranji Trophy मैच खेलने के लिए उतरे कोहली 

विराट कोहली करीब 12 साल के बाद रणजी मुकाबला खेलने के लिए उतरे थे। उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जो फार्म खो चुके हैं, वो यहां हासिल किया जा सकता है। रणजी में कोहली की टीम दिल्ली का मुकाबला भी रेलवे की टीम से था, जो उतनी मजबूत नहीं मानी जा सकती। जैसे ही दिल्ली के कप्तान यश धुल 32 रन बनाकर आउट हुए, पूरे स्टेडियम में एक अलग ही उमंग और उल्लास दिखाई दिया। सभी को पता था कि वो ​वक्त आ गया है, जब विराट कोहली ​बल्लेबाजी के लिए आएंगे। जब कोहली बीच मैदान में आ रहे थे, उस वक्त करीब करीब पूरे स्टेडियम में दर्शक खड़े होकर तालियां बजा रहे थे।

Ranji Trophy

केवल छह रन बनाकर आउट हो गए कोहली 

कोहली ने इस मैच में केवल 15 बॉल का सामना किया और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले पिछली बॉल पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका बटोरा था, इसके बाद लगा कि अब विराट कोहली उसी रूप में नजर आएंगे, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अगली ही बॉल पर वे आउट होकर वापस चले गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया। लंबे अर्से के बाद कोहली इस तरह से आउट हुए हैं। बॉल बाहर पड़कर अंदर की ओर आई और ​कोहली बॉल की लाइन को नहीं पकड़ पाए। बॉल इतनी तगड़ी थी कि कोहली का आफ स्टंप चार पांच बार उलट पलटकर जमीन पर गिरा। जैसे ही ये हुआ, पूरे स्टे​डियम में एक अजीब तरह की ​खामोशी छा गई और कोहली को पवेलियन की ओर रुख करना पड़ा। https://www.newsnationtv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *