Breaking
17 Jul 2025, Thu

Trump:अमेरिका में ट्रंप के आते ही बांग्लादेश में नया बवाल, उठने लगी यूनुस के इस्तीफे की मांग

Trump's New Policy

अमेरिका में बाइडेन प्रशासन की बिदाई और Trump  के बागडोर संभालने के बाद बांग्लादेश में अचानक अब ये क्या शुरू हो गया है?…क्या बांग्लादेश में फिर शेख हसीना की वापसी हो सकती है?…क्या मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का पत्ता साफ हो जाएगा? एकाएक ऐसे सवाल बांग्लादेश में क्यों उठने शुरू हुए हैं?…आइये आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल ऐसे हालात तब पैदा हुए जब अभी कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति Trump  ने बांग्लादेश को दी जाने वाली समस्त सहायताओं पर रोक लगा दी। इसके बाद अस्थिरता की आशंका को भांप पर पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर मोहम्मद यूनुस को घेरना शुरू कर दिया।http://trekkerstrifle.in

 

अब हसीना की आवामी लीग पार्टी ने मोहम्मद युनुस के भी इस्तीफे की मांग कर दी है। इससे बांग्लादेश में हलचल पैदा होनी शुरू हो गई है। बता दें कि बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस्तीफे की मांग के साथ ही देश भर में सिलसिलेवार विरोध प्रदर्शनों की घोषणा भी कर दी है। इससे यूनुस सरकार के अंदर हड़कंप मच गया है।https://www.abplive.com/

Trump

हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप

अवामी लीग ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर ‘अत्याचार’ करने का आरोप लगाया गया है। यह अवामी लीग का पहला बड़ा प्रदर्शन है, जिसके अधिकांश नेता पिछले साल पांच अगस्त को हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से या तो गिरफ्तार हैं या भूमिगत हैं। अवामी लीग के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, पार्टी अंतरिम सरकार के इस्तीफे की मांग करने तथा हड़ताल एवं नाकेबंदी के लिये एक फरवरी से सड़कों पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *