Varun Chakravarthy Ranking ICC T20I Rankings: टीम इंडिया के घातक स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में पांच विकेट झटके थे. अब वरुण ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वरुण गेंदबाजों की रैंकिंग में 25 पायदान ऊपर पहुंचे हैं. वे अब विश्व के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 13 पायदान ऊपर आए हैं. वे छठे नंबर पर हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज अक्षर पटेल को भी फायदा मिला है.http://trekkerstrifle.in
Varun Chakravarthy ने भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं. वरुण को इसका फायदा रैंकिंग में मिला है. वे टी20 बॉलर्स की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गए हैं. वरुण ने कुल 25 पायदान की छलांग लगाई है. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद टॉप पर हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है.https://www.newsnationtv.com/