Breaking
17 Jul 2025, Thu

Trump:अब अमेरिका पहुंचते ही हिरासत में ले लिए जाएंगे अवैध प्रवासी

Trump's New Policy

अब अमेरिका की सीमा पर पहुंचे ही अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump ने अवैध अप्रवासियों की सुनवाई-पूर्व हिरासत की अनुमति देने वाले अपने पहले कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह कानून चोरी, सेंधमारी जैसे अपराधों में आरोपित अवैध अप्रवासियों को सुनवाई से पहले हिरासत में रखने का अधिकार देता है। इस ‘लेकेन राइली एक्ट’ को पहले अमेरिकी संसद के दोनों सदन ‘हाउस और सीनेट’ में द्विदलीय समर्थन मिला था।http://trekkerstrifle.in

Trump's New Policy

Trump ट्ने 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के बाद पहले विधेयक के तौर पर इस पर हस्ताक्षर किए हैं। Trump  ने कहा, “इस कानून के तहत, गृह सुरक्षा विभाग को उन सभी अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लेने का अधिकार होगा जो चोरी, सेंधमारी, डकैती, पुलिस अधिकारी पर हमला, हत्या या गंभीर चोट से जुड़े अपराधों के लिए गिरफ्तार किए गए हैं।” यह कानून जॉर्जिया की 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा लेकेन राइली के नाम पर रखा गया है। छात्रा की वेनेजुएला के एक अवैध अप्रवासी ने हत्या कर दी थी।https://www.newsnationtv.com/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *