Breaking
17 Jul 2025, Thu

Train Accident: एक और रेल हादसा, हावड़ा में दो ट्रेनों की हुई टक्कर

Train Accident In Howrah

Train Accident : हावड़ा के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच दो ट्रेन आपस में टकरा गई. संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, साइड लाइन पर एक इंजन दो बोगियों को खींच रहा था. दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं.https://www.newsnationtv.com/

Train Accident In Howrah

इस Train Accident की वजह से सालिमर-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. हादसे के कारण दो ट्रेनों का समय बदला गया है. तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा है. रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है. रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. ट्रेनों का परिचालन जल्द सामान्य करने में जुटा हुआ है.http://trekkerstrifle.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *