TRAI Voice Only Plan New Rule: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मंहगे रिचार्ज प्लान्स से बड़ी राहत दिला दी है। दरअसल ट्राई के निर्देशों का पालन करते हुए जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आखिरकार वॉइस ओनली प्लान्स (Voice only Plans) लॉन्च कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से इन प्लान्स को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं। https://www.newsnationtv.com/
जियो, एयरटेल और वीआई के वॉइस ओनली प्लान्स ने देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत दे दी है। दरअसल अभी तक टेलिकॉम कंपनियों के सिर्फ ऐसे प्लान्स थे जिसमें फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेटा भी ऑफर किया जाता था। ऐसे में उन यूजर्स को भी डेटा के लिए चार्ज देना पड़ता है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि अब कंपनियों के पास वॉइस ओनली प्लान्स हैं तो अब ग्राहकों को जरूरत न होने पर डेटा के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
आपको बता दें कि ट्राई ने कुछ समय पहले सभी टेलिकॉम सर्विस प्रवाइडर्स से कहा था कि वे अपने पोर्टफोलियों में ऐसे सस्ते प्लान्स को भी शामिल करें जिसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती हो। TRAI के इसी निर्देश का पालन करते हुए अब जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ने ही किफायती प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। आइए आपको Jio, Airtel और Vi के वॉइस ओनली प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।http://trekkerstrifle.in