khabren

Toyota Innova Hycross के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं लोग

Toyota Innova Hycross Hybrid : टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता जा रहा है. टोयोटा की इस कार के लिए लोन लाइन लगाकर खड़े हैं. इनोवा हाईक्रॉस की एक्स-शोरूम प्राइस 20 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक जाती है. इस प्राइस-रेंज में ये गाड़ी बेस्ट सेलिंग कार में से एक है. इनोवा हाईक्रॉस के टॉप-एंड मॉडल हाईब्रिड वर्जन की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है. टोयोटा की ये कार इनोवा क्रिस्टा से कितनी अलग है, आइए जानते हैं.http://trekkerstrifle.in

Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross की माइलेज

Toyota Innova Hycross को हमने करीब 5,000 किलोमीटर तक चलाकर देखा. कंपनी का दावा है कि ये कार 23 kmpl की माइलेज देती है. वहीं इस गाड़ी की रियल वर्ल्ड रेंज 14 kmpl है. ईको मोड और एक्सीलिरेशन कैप के साथ ये कार 16 kmpl की माइलेज देती है. इसका मतलब ये है कि इस प्राइस-रेंज की गाड़ियों में इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिड बाकी बड़ी MPV और SUV से ज्यादा माइलेज देती है. हमने इस कार की टंकी को फुल कराने के बाद एक रोड ट्रिप की, जिससे इस कार को आसानी से 800 से 900 किलोमीटर तक चलाया जा सका.https://www.indiatv.in/

 

Exit mobile version