
Tirupati Stampede News: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ मच गई. इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज घायलों से मिलने के लिए गुरुवार को तिरुपति पहुंचेंगे. वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में यह भगदड़ ऐसे वक्त में हुई है, जब यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है. तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टोकन पाने की कोशिश कर रहे थे. तुर्रा तो लोग वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. अब सवाल है कि आखिर तिरुपति मंदिर में अचानक भगदड़ कैसे मची. कैसे भगवान का दर्शन करने को आतुर लोग अपनी जान गंवा बैठे.https://www.indiatv.in/india/national/tirupati-stampede-video-vishnu-niwasam-andhra-pradesh-tirupati-mandir-2025-01-08-110389
जानें कैसे मची Tirupati मंदिर में मची भगदड़
हजारों श्रद्धालु पवित्र वैकुंठ एकादशी के अवसर पर दर्शन के लिए टोकन लेने पहुंचे थे. गुरुवार सुबह 5 बजे से 9 काउंटरों पर टोकन बांटने का कार्यक्रम था.
तिरुपति शहर में आठ स्थान पर टिकट वितरण के केंद्र बनाए गए थे, लेकिन शुभ अवसर को लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहले ही वहां जमा हो गए और शाम को एक स्कूल पर बने केंद्र पर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.https://khabren.trekkerstrifle.in/wp-admin/post.php?post=40&action=edit
पीएम मोदी और सीएम नायडू ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में भगदड़ की घटना में 4 श्रद्धालुओं मौत पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घटना की जांच करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा है। वे बृहस्पतिवार को तिरुपति पहुंचेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। बता दें यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। बता दें कि वैकुंठ द्वार दर्शन 10 दिन के लिए खोले गए हैं। यहां टोकन के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटने लगे।