Breaking
13 Jul 2025, Sun

SNACC पहुंचाएगा 15 मिनट में खाना, बढ़ते मुकाबले में आया एक और खिलाड़ी

SNACC पहुंचाएगा 15 मिनट में खाना, बढ़ते मुकाबले में आया एक और खिलाड़ी

भूख लगी तो खाना बनाने या किचन में जाने की जरूरतें अब खत्म होती जा रही है. इधर भूख लगी, उधर दरवाजे पर खाना पहुंच जाता है. करना बस इतना है कि मोबाइल फोन उठाना है और बटन दबाते ही 10 से 15 मिनट के भीतर आपके दरवाजे पर गरमा गरम खाना पहुंच जाएगा. 10 मिनट के इस रेस में अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी भी शामिल हो गया है. अब आप स्विगी से सिर्फ 15 मिनट के भीतर खाना मंगवा सकते हैं.https://www.youtube.com/shorts/1sYaGB958vYhttps://www.youtube.com/shorts/1sYaGB958vY

फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स् Swiggy ने एक नया एप लॉन्च कर दिया है. इस एप का नाम है SNACC. ये ऐप ताजा खाना, पीने के पदार्थ (बेवरेजेस) और क्विक बाइट्स जैसे स्नैक्स केवल 15 मिनट में आपके घर या आप तक पहुंचाएगा. Swiggy के लिए ये एप नई दिशा लेकर आया है क्योंकि अभी तक स्विगी की सभी पेशकश या सर्विसेज एक ही एप के अंतर्गत आती रही हैं, जैसे कि फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स के लिए स्विगी इंस्टामार्ट, हाइपरलोकल डिलीवरी या डाइनिंग आउट के ऑप्शन सभी एक ही एप के तहत आते हैं.

SNACC पहुंचाएगा 15 मिनट में खाना, बढ़ते मुकाबले में आया एक और खिलाड़ी

 

ब्लिंकिट के बिस्ट्रो, जेप्टो के कैफे एंड स्विश जैसे सभी बड़े खिलाड़ी अपने-अपने ऐप को दो भागों में कर रही हैं या दोगुना कर रही हैं. इसमे खास तौर पर क्विक कॉमर्स से फूड डिलीवरी के कारोबार को अलग किया जा रहा है. दरअसल कंपनियां रैपिड फूड डिलीवरी के बाजार में जल्दी से जल्दी अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहती हैं जिससे कि इस क्षेत्र में बढ़ते यूजर्स बेस को अपने पक्ष में किया जा सके.ttps://khabren.trekkerstrifle.in/wp-admin/post.php?post=28&action=edit

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे ब्लिंकिट जिसका स्वामित्व जोमैटो के पास है और जेप्टो..अपने फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए अलग-अलग एप लॉन्च कर रही हैं. इसके जरिए अपने कस्टमर बेस को बढ़ाने के साथ साथ इनका लक्ष्य है कि क्विक कॉमर्स से फूड डिलीवरी बिजनेस को अलग तरीके से ऑपरेट किया जा सके और ज्यादा बड़े पैमाने पर कारोबार को फैलाया जा सके.

कहां लॉन्च हो चुकी है स्विगी की SNACC

स्विगी ने अपने होम बेस यानी बेंगलुरु से इस एप की सर्विसेज की शुरुआत की है और इसको जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में बढ़ाया जाएगा. स्विगी की अपनी SNACC एप को अन्य रीजन में भी जल्द लाने की योजना है, ऐसा सूत्रों के हवाले से पता चला है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *