Breaking
17 Jul 2025, Thu

SpaDex इतिहास रचने से महज 3 मीटर दूर है

Spadex-इसरो सफल डॉकिंग और इतिहास रचने से मात्र कुछ ही कदम दूर है. इसरो ने इससे पहले भी दो बार दोनों उपग्रहों की डॉकिंग करने की कोशिश कर चुका है. इससे पहले इसरो 7 और 9 जनवरी को डॉकिंग कराने की कोशिश की थी. हालांकि, दोनों के डॉकिंग के लिए जरूरी अलाइंमेंट यानी कि संरेखण (180 डिग्री की लाइन) न मिलने की वजह से डॉकिंग सफल नहीं हो पाया था.
  1. स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (Spadex) प्रोजेक्ट पहले ही 7 और 9 जनवरी को डॉकिंग प्रयोगों के लिए घोषित दो समय सीमा को चूक चुकी है। इसरो ने 30 दिसंबर को  SpaDex मिशन को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा था।https://www.livehindustan.com/national/spacex-isro-brought-two-satellites-at-distance-of-three-meters-from-each-other-test-attempt-201736660525816.html

इतिहास रचने से महज 3 मीटर दूर है SpaDeX

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने SpaDex उपग्रह यानी स्‍पेस डॉकिंग एक्‍सपेरीमेंट सैटेलाइट (SpaDeX) पर अपडेट दिया है. इसरो इस प्रोजेक्ट में दो सेटेलाइट को डॉक कराने की सफल कोशिश कर रहा है. ताजा अपडेट जारी करते हुए इसरो ने बताया कि आज यानी कि रविवार को डॉकिंग का प्रयास शुरू कर दिया है. शनिवार शाम को ‘चेजर और टारगेट’ दो उपग्रहों को एक साथ लाया गया. ये दोनों केवल 230 मीटर की दूरी पर थे. इसरो के अनुसार 15 मीटर और आगे 3 मीटर तक पहुंचने का ट्रायल कर लिया है. इसके बाद दोनों को एक सुरक्षित दूरी पर ले जाया जा रहा है.

इसरो सफल डॉकिंग और इतिहास रचने से मात्र कुछ ही कदम दूर है. इसरो ने इससे पहले भी दो बार दोनों उपग्रहों की डॉकिंग करने की कोशिश कर चुका है. इससे पहले इसरो 7 और 9 जनवरी को डॉकिंग कराने की कोशिश की थी. हालांकि, दोनों के डॉकिंग के लिए जरूरी अलाइंमेंट यानी कि संरेखण (180 डिग्री की लाइन) न मिलने की वजह से डॉकिंग सफल नहीं हो पाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *