khabren

SpaceX: लांन्चिंग के कुछ देर बाद ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में लगी आग

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब SpaceX का स्टारशिप लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया और उसमें जोरदार धमाके के साथ आग लग गई. बता दें कि स्पेसएक्स ने गुरुवार सुबह टेक्सास से स्टारशिप को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद इसमें धमाका हो गया.

इस हादसे का असर वहां से उड़ने वाले विमानों पर भी पड़ा और मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर से उड़ने वाली फ्लाइट्स को मलबे से बचने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ा. इस हादसे के बाद एलन मस्क की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मनोरंजन की गारंटी है.https://www.newsnationtv.com/world/spacex-spacexs-starship-caught-fire-shortly-after-launching-elon-musk-said-this-jokingly-8628716

हादसे के बाद कंपनी ने जारी किया बयान

स्टारशिप के क्रैश होने  के बाद मस्क की कंपनी Spacex ने बयान जारी कर कहा कि, टेक्सास के बोका चिका से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अंतरिक्ष यान के छह इंजन एक-एक करके बंद हो गए. कंपनी ने आगे कहा कि लॉन्चिंग के सिर्फ साढ़े आठ मिनट बाद ही अंतरिक्षयान का संपर्क टूट गया. ये हादसा तब हुआ जब रॉकेट के सुपर हैवी बूस्टर ने अंतरिक्षयान से अलग होना शुरू किया. बता दें कि यह स्टारशिप रॉकेट की सातवीं परीक्षण उड़ान थी.http://trekkerstrifle.in

Exit mobile version