Breaking
17 Jul 2025, Thu

Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ भी हो जाएगी फ्लॉप?

Sky Force

साल 2025 में बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई (5 करोड़ से ऊपर) देखकर ऐसी उम्मीदें हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर बढ़िया कलेक्शन करेगी.

फिल्म को सिनेमाघर में आज पहला दिन है और स्काई फोर्स की पहले दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 7:25 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.https://www.thehindu.com/entertainment/movies/sky-force-movie-review-akshay-kumar-hijacks-this-tale-of-valour/article69136047.ece

Sky Force

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 7.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 2 दिन बाद रिपब्लिक डे है. 26 जनवरी के मौके पर फिल्म की कमाई और बढ़ने की भी उम्मीद है. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.http://trekkerstrifle.in

स्काई फोर्स की स्टार कास्ट और बजट

फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम रोल निभाते दिखे हैं. सारा अली खान भी स्काई फोर्स की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं. फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *