Breaking
17 Jul 2025, Thu

Budget 2025:बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

Budget 2025

Budget  सेशन के पहले दिन और लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने से ठीक एक पहले वाले कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ खुले हैं. लेकिन बाजार में सबसे बड़ी तेजी मिडकैप स्टॉक्स और स्मॉल कैप स्टॉक्स में है जिसमें सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिली है. बीएसई सेंसेक्स 180 अंकों के उछाल के साथ 76940 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंकों के उछाल के साथ 23,324 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. http://trekkerstrifle.in

Budget 2025

लार्सन के स्टॉक में जोरदार उछाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि 10 में गिरावट है. तेजी वाले शेयरों में एल एंड टी 4.23 फीसदी, टाइटन 2.67 फीसदी, मारुति 2.01 फीसदी, पावर ग्रिड 1.51 फीसदी, इंफोसिस 1.35 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.01 फीसदी, टाटा मोटर्स 1 फीसदी, नेस्ले 0.98 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.51 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.34 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.04 फीसदी, एनटीपीसी 0.90 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. https://www.aajtak.in/

सेक्टरोल अपडेट 

आज बाजार में सबसे बड़ी तेजी आईटी स्टॉक्स में है. इसके अलावा एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी भारी तेजी है. गिरने वाले सेक्टर में बैंकिंग, मेटल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 410 प्वाइंट और स्मॉल कैप इंडेक्स 125 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

Budget से पहले FMCG और Auto शेयरों में लौटी रौनक 

एफएमसीजी ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी के कारण पर नजर डालें तो ये माना जा रहा है कि एक फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में खपत और डिमांड को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री बड़े एलान कर सकती हैं. टैक्सपेयर्स के टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत दी जा सकती है. इसी के चलते इन सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *