khabren

Saif Ali Khan :सैफ अली खान से मिलीं मां शर्मीला, बेटे इब्राहिम और बेटी सारा के चेहरे पर दिखी मायूसी

बॉलीवुड के लिए गुरुवार का बीत दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। जाने-माने एक्टर Saif Ali Khan पर उनके आवास पर ही अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। घर में छोटे बेटे के कमरे से दाखिल हुआ संदिग्ध पहले उनकी मेड पर अटैक किया, जब एक्टर उसे बचाने पहुंचे तो वो उन पर हमलावर हो गया। इस वारदात के दौरान एक्टर पर 6 बार चाकू से वार किया। ऐसे में वो उनको कई हिस्सों में गंभीर चोट आईं। घटना के बाद करीना कपूर ने सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान को फोन किया और वो अपने पिता को लिए अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी की गई। देर रात 2 से 3 बजे के बीच ये हादसा हुआ। अब एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में जारी है और परिवार के लोग उनसे मिलने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood/sharmila-tagore-meet-injured-son-saif-ali-khan-son-ibrahim-and-daughter-sara-seen-in-tension-2025-01-17-1105969

मां ने की सैफ से मुलाकात

Saif Ali Khan की मां दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी बेटी अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए लीलावती अस्पताल गईं। गुरुवार की सुबह बांद्रा स्थित अपने आवास पर हुए चौंकाने वाले हमले के बाद से एक्टर सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। उनकी सर्जरी की गई है और इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करके देखरेख की जा रही है। शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गाड़ी में बैठे देखा जा सकता है। दोनों ही हैरत में पड़ी नजर आ रही हैं। http://trekkerstrifle.in

 

Exit mobile version