Breaking
17 Jul 2025, Thu

Samsung Galaxy Unpacked: iPhone 16 से पंगा लेने आ रहा Galaxy S25! लॉन्च डेट आ गई सामने

Samsung Unpacked Galaxy S25 series Launch

सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेस जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 सीरीज की, जो दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. कंपनी इस सीसीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च करने वाली है. ब्रांड तीन नए स्मार्टफोन्स पेश कर सकता है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

कंपनी इस लॉन्च इवेंट का आयोजन अमेरिका के सैन जोस में करेगी. इस सीरीज़ के तहत सैमसंग तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी – गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा. गैलेक्सी एस सीरीज का सीधा-सीधा कॉम्पिटीशन आईफोन की लेटेस्ट सीरीज से होता है. इस बार गैलेक्सी एस25 सीरीज की टक्कर आईफोन 16 से होगी.https://trekkerstrifle.in/blog/

Samsung Unpacked Galaxy S25 series Launch

सैमसंग ने भारत में अपने आने वाले स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं. ग्राहक Samsung India Store पर जाकर 1999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग करने पर सैमसंग 5000 रुपये तक के फायदे दे रहा है. हालांकि, भारत में लॉन्च की तारीख और कीमत का अभी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सैमसंग ने पुष्टि की है कि प्री-रिजर्वेशन 22 जनवरी, 2024 तक या जब तक वास्तविक प्री-बुकिंग चरण शुरू नहीं होता है, तब तक खुले रहेंगे.

Samsung Galaxy S25 series से क्या हैं उम्मीदें

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज़ अभी भी डेवलपमेंट फेज में है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इंडस्ट्री ट्रेंड्स के मुताबिक, इसमें एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सैमसंग का वन यूआई 6.0 होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या कोई शक्तिशाली एक्सीनॉस चिपसेट लगा हो सकता है. S25 और S25+ में AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz या उससे ज्यादा होगी. S25 अल्ट्रा में बड़ी, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसकी रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस और भी बेहतर होगी.s://khabren.trekkerstrifle.in/wp-admin/post.php?post=24&action=edit

S25 और S25+ में तीन कैमरे होंगे और कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे. S25 अल्ट्रा में 200MP का बहुत अच्छा प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जिससे ज़ूम करके भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकेंगी. इसमें एआई के कई फीचर्स भी होंगे. इन फोन में बड़ी बैटरी होगी और ये बहुत तेज चार्ज होंगे (शायद 45W से भी तेज़). इन फोन का डिज़ाइन भी बेहतर होगा, जिसमें स्लिमर बेज़ल होंगे और नए रंग भी हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *