Breaking
17 Jul 2025, Thu

Digital Fraud: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की बैंकों को नसीहत

Digital Fraud

Digital Fraud: डिजिटल धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​​​ने बैंकों से इनपर लगाम लगाने को कहा है. आरबीआई गवर्नर ने इसके लिए मजबूत एवं सक्रिय प्रणाली बनाने के साथ जोखिमों को कम करने के लिए तीसरे पक्ष के सेवा-प्रदाताओं की निगरानी बढ़ाने का भी बैंकों से आग्रह किया है. https://www.indiatv.in/

Digital Fraud

आरबीआई गवर्नर का पदभार संभालने के बाद संजय मल्होत्रा ​​​​ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के सीएमडी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से एक बैठक की है जिसमें उन्होंने या बातें कही है. इस दौरान आरबीआई के डिप्टी गवर्नर- एम राजेश्वर राव, टी रबी शंकर और स्वामीनाथन जे भी मौजूद थे. बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के विनियमन और पर्यवेक्षण के प्रभारी कार्यकारी निदेशक भी शामिल हुए.http://trekkerstrifle.in

आरबीआई गवर्नर ने Digital Fraud में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और बैंकों को ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए मजबूत एवं सक्रिय प्रणाली स्थापित करने की सलाह दी है. आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े जोखिम के प्रबंधन और साइबर सुरक्षा पर चर्चा करते हुए संजय मल्होत्रा ​​​​ने बैंकों से तीसरे पक्ष के सेवा प्रदाताओं पर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि उनसे उत्पन्न होने वाले जोखिमों को कम किया जा सके. बैठक में आरबीआई और बैंकों से साथ मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया गया और बैंकों से कारोबारी सुगमता बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *