Paatal Lok:ओटीटी पर कई क्राइम थ्रिलर सीरीज हैं जो आपकी फॉरएवर फेवरेट रहने वाली हैं। इन सीरीज में क्राइम और थ्रिलर के साथ-साथ शानदार स्टोरी का जबरदस्त तड़का भी लगाया गया है। अगर आप भी खतरनाक और धांसू क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो आज हम आपको OTT पर मौजूद एक ऐसी ही बेहतरीन सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका हर रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन में जबरदस्त ट्विस्ट के सात देखने को मिलेंगे। 5 साल बाद एक धामकेदार सीरीज एक बार फिर से ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी है। इसे आईएमडीबी पर सीरीज को 8.1 रेटिंग मिली है।https://hindi.news18.com/
नजर हटी तो मिस हो जाएगा सस्पेंस
इस सीरीज की कहानी इतनी बेहतरीन है कि अगर आपकी एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजर हटी तो सस्पेंस मिस कर बैठेंगे। इसका पहला एपिसोड देखने के बाद आप खुद को इसके बाकी के एपिसोड्स को देखने से रोक नहीं पाएंगे। साल 2020 में रिलीज हुई इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का काफी बोलबाला रहा है। एक बार फिर यह सीरीज ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘Paatal Lok’ है। इस सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी जैसे दमदार कलाकार हैं। आप इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।http://trekkerstrifle.in