Breaking
17 Jul 2025, Thu

Oscar 2025 में नॉमिनेट हुई प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म

oscars 2025

फिल्ममेकर गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ को हाल ही में oscar  2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स ने हिंदी भाषा में बनाया है.https://www.aajtak.in/

डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकन फिल्म ‘अनुजा’ को Oscar 2025 में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एग्जक्यूट‍िव प्रोड्यूसर हैं. 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए गुरुवार को ऐलान कर दिया गया. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला था. इनमें से महज पांच फिल्में ही फाइनल राउंड में जगह बना पाई हैं.http://trekkerstrifle.in

क्या हैं फिल्म की कहानी

ग्रेव्स की बनाई  ‘अनुजा’ एक लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म है. जिसकी कहानी एक 9 साल की अनुजा नाम की बच्ची के बारे में है, जो कि अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती है. फिल्म की कहानी में 9 साल की अनुजा की जर्नी को दिखाया जाता है. उसे अपनी जिंदगी में एक बड़ा निर्णय लेना है, जिसका असर उसके भविष्य के साथ-साथ उसके परिवार पर भी होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *