उत्तराखंड के गोलीबारी कांड में पूर्व विधायक Champion के बाद अब विधायक उमेश कुमार का भी शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी हरिद्वार में निलंबित कर दिया गया है। हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रूड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह Champion को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बीच, चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार विधायक उमेश कुमार को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। उमेश कुमार को रिहा करने के बाद उनका शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।https://www.newsnationtv.com/
सोशल मीडिया पर चल छिड़ी थी जंग
मालूम हो कि साल 2022 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार ने चैंपियन की पत्नी को खानपुर क्षेत्र में पराजित किया था। इसके बाद से दोनों नेताओं में तनातनी चल रही है। गोलीबारी की घटना से पहले दोनों नेताओं में लंबे समय से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी थी।http://trekkerstrifle.in
दोनों में ऐसे बिगड़ी बात
दोनों नेताओं के बीच ताजा मामला नगर निकाय चुनाव से जुड़ा हुआ है। रुड़की में एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार को उमेश कुमार ने समर्थन दिया था। वो निर्दलीय उम्मीदवार नगर निकाया का चुनाव हार गई। चुनाव में मिली हार की खिल्ली उड़ाते हुए पूर्व विधायक चैंपियन ने सोशल मीडिया में अभद्र पोस्ट लिख कर उमेश कुमार का मजाक उड़ाया। इसके बाद से दोनों के बीच बात और बिगड़ गई।