khabren

MEA:आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को धो डाला

वीकली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कई मुद्दों पर जवाब दिया है। आतंकवाद को लेकर जायसवाल ने कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को कौन बढ़ावा दे रहा है। भारत में जब आतंकवाद से संबंधित हमले होते हैं, तो यह कहां से आ रहा है, हम सभी सीमा पार आतंकवाद की उत्पत्ति और जड़ को समझते हैं। हर कोई जानता है कि ऐसे लोग और ऐसे देश हैं, जो सीमा पार आतंकवाद के लिए जिम्मेदार हैं, और हम पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।”

‘अवैध आव्रजन के खिलाफ है भारत’

अमेरिका में नई इमिग्रेशन पॉलिसी लागू कर दी गई है। इसे लेकर MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम अवैध आव्रजन के खिलाफ हैं। यह संगठित अपराध के कई रूपों से जुड़ा हुआ है। केवल अमेरिका में ही नहीं, बल्कि दुनिया में कहीं भी रहने वाले भारतीय अगर निर्धारित समय से अधिक समय तक किसी देश में रह रहे हैं, या वो उचित दस्तावेजों के बिना किसी देश में हैं, तो हम उन्हें वापस ले लेंगे।”https://www.mea.gov.in/news.htm

MEA

‘भारत और बांग्लादेश के बीच हुए हैं समझौते’

बांग्लादेश को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बाड़ लगाने के लिए कई समझौते हुए हैं। सीमा पर बाड़ लगाना इसलिए जरूरी है ताकि अपराध संबंधी घटनाओं को रोका जा सके। बाड़ की गतिविधि दोनों देशों के बीच समझौते के अनुसार ही हो रही है, समझौते को लागू करने के लिए दोनों देशों को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।”http://trekkerstrifle.in

Exit mobile version