khabren

Mahakumbh के बाद Varanasi में जुट रही लाखों की भीड़, मंदिर और घाट जाने का रास्ता ढूंढ रहे लोग

Mahakumbh :प्रयागराज के बाद सबसे ज्यादा भीड़ इस समय काशी में हो रही है. आलम ये है क‍ि वाराणसी में सड़क, गली गंगा घाट या मंदिर… हर जगह श्रद्धालुओं का हुजूम ही दिखाई दे रहा है. चारों तरफ श्रद्धालुओं के कारण पूरा शहर इस समय मेले की तरह नजर आ रहा है. वाराणसी में अपार भीड़ के कारण यहां आने वाले वाहनों को रोक द‍िया गया है क्‍योंक‍ि शहर में पैदल चलने की भी जगह नहीं है.http://trekkerstrifle.in

बनारस को गलियों का शहर कहा जाता है पर इस समय बनारस की हर गली में सिर्फ और सिर्फ भीड़ नजर आ रही है. आलम तो ये है क‍ि गलियों से लोग मंदिर और घाट जाने का रास्ता ढूंढ रहे है. गंगा स्नान करने के लिए भी कतार लगी हुई है कुछ समय पहले गंगा नाव डूबते – डूबते बची है पर फिर भी लोग बिना लाइफ जैकेट के गंगा में नौका विहार करते देखे जा रहे हैं.https://www.indiatv.in/

Exit mobile version