Mahakumbh 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है. इस अमृत स्नान पर करीब 3 करोड़ भक्त संगम तट पर डुबकी लगाएंगे.
पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) आज किया जा रहा है। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद आज Mahakumbh में नागा साधुओं के आखाड़े अमृत स्नान करेंगे। आपको बता दें अमृत स्नान सबसे पहले नागा साधुओं के 13 अखाड़े करते हैं। कौन सा अखाड़ा कब अमृत स्नान करेगा इसकी जानकारी भी अखाड़ा प्रशासन के द्वारा दे दी गई है। आइए ऐसे में जान लेते हैं नागा साधुओं के अमृत स्नान का क्रम।
महानिर्वाणी अखाड़ा करेगा सबसे पहले अमृत स्नान
Mahakumbh 2025 में अखाड़ों के पूर्व निर्धारित क्रम के अनुसार ही स्नान किया जाएगा। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया कि, अखाड़ो के अमृत स्नान की तिथि, क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है। 14 जनवरी को महाकुंभ के पहले शाही स्नान के दिन श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा और इनके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा। महानिर्वाणी अखाड़ा सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर शिविर से प्रस्थान करेगा और सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर घाट पर पहुंचेगा। इस अखाड़े को 40 मिनट का समय स्नान के लिए दिया गया है। 6 बजकर 55 मिनट पर यह अखाड़ा अपने शिविर के लिए प्रस्थान कर जाएगा और लगभग 7 बजकर 55 मिनट पर शिविर पहुंचेगा।
Mahakumbh क्या है समय
परंपरा के अनुसार, महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हो गया. सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए निकले. इन अखाड़ों ने सुबह 5:15 बजे शिविर से प्रस्थान किया और 6:15 बजे घाट पहुंचेंगे. स्नान का समय 40 मिनट होगा. ये घाट से सुबह 6:55 बजे निकलेंगे और 7:55 बजे शिविर में पहुंचेंगे.https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-14-janaury-2025-live-updates-shahi-snan-makar-sankranti-prayagraj-sangam-holy-dip-in-ganga-2862387
इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेंगे. ये अखाड़े सुबह 6:05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगा और 7:05 बजे घाट पर पहुंचेंगे, जबकि स्नान का समय 40 मिनट होगा. इसके बाद वह सुबह 7:45 बजे घाट से प्रस्थान करेंगे और 8:45 बजे शिविर पहुंचेंगे.
- कब कौन सा अखाड़ा करेगा पवित्र स्नान
तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे. इनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. ये सुबह 7:00 बजे शिविर से रवाना होंगे और 8:00 बजे घाट पर पहुंचेंगे. स्नान का समय 40 मिनट होगा. तीनों अखाड़े सुबह 8:40 बजे घाट से रवाना होंगे और 9:40 बजे शिविर में पहुंचेंगे.https://trekkerstrifle.in/
तीनों बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9:40 बजे शिविर से चलकर 10:40 बजे घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान करने के बाद 11:10 बजे घाट से निकलकर 12:10 बजे शिविर में पहुंचेगा.
अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10:20 बजे शिविर से चलकर 11:20 बजे घाट पर पहुंचेगा और 50 मिनट स्नान करने के बाद दोपहर 12:10 बजे घाट से निकलकर 1:10 बजे शिविर में वापस आएगा. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 11:20 बजे शिविर से चलकर 12:20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यह अखाड़ा करीब 30 मिनट स्नान करेगा और इसके बाद दोपहर 12:50 बजे वहां से वापस लौटकर 1:50 बजे शिविर में पहुंचेगा.