Lakshwadeep -भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने एक बार फिर सराहनीय काम किया है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने एक बड़े रेस्क्यू ऑरेशन को अंजाम दिया है. ICG के जवानों ने पहले तो लापता हुई एक यात्री बोट को खोज निकाला और फिर उसमें सवार 54 यात्रियों को रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षित बचाए गए लोगों में 9 पुरुष, 22 महिलाएं और 23 बच्चे शामिल हैं. साथ ही भारतीय कोस्ट गार्ड ने नाव के चालक दल के तीन अन्य लोगों को भी बचाया. https://www.aajtak.in/
ICG को मिली थी डिस्ट्रेस कॉल
Lakshwadeep प्रशासन से इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से एक डिस्ट्रेस कॉल मिली थी. ये कॉल लापता हुआ यात्री नाव मोहम्मद कासिम-II (Mohammad Kasim-II) को लेकर थी. कावारत्ती से सुहेलीपार द्वीप (Suhelipar Island) के रास्ते में ये नाव लापता हो गई थी. कोस्ट गार्ड को ये भी बताया गया था कि नाव में काफी यात्री भी सवार हैं. सूचना मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लापता नाव को खोज निकाला.http://trekkerstrifle.in
इसके बाद इंडियन कोस्ट कार्ड के जवानों ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और नाव में सवार सभी 54 यात्रियों को सशकुल बचाया. इसके बाद उनको शुरुआती चिकित्सा फैसिलिटी मुहैया कराई गई. इंडियन कोस्ट गार्ड ने तटीय निगरानी प्रणाली के जरिए से IFB (इंटरनेशनल फ्रेटब्रिज) का पता लगाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 4 बजे ICG जहाज ने सभी 54 यात्रियों को सुरक्षित वापस कावारत्ती पहुंचाया.