Breaking
17 Jul 2025, Thu

PL 2025: पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे LSG के कप्तान ऋषभ पंत

IND VS ENG

IPL 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.20 जनवरी को हुए एक खास इवेंट में LSG के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को लखनऊ टीम का नया कप्तान घोषित किया है. इस दौरान पंत पंजाब किंग्स पर तंज कसते नजर आए. उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स उन्हें ना खरीद ले. बता दें कि आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी.https://www.indiatv.in/

IPL 2025

Rishabh Pant ने पंजाब किंग्स का उड़ाया मजाक

ऋषभ पंत ने कहा कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान वो ऑस्ट्रेलिया में थे और नीलामी देख रहे थे. उन्होंने बताया कि जब पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा तो उन्होंने राहत की सांस ली थी, क्योंकि Punjab Kings का पर्स काफी कम हो गया था. ऐसे में पंत जानते थे कि इसके बाद PBKS उनके लिए ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगाएगी. ऋषभ पंत ने कहा, “मुझे अंदर से टेंशन हो रही थी, जिसका कारण था पंजाब.”

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर लगाया सबसे बड़ी बोली

ऋषभ पंत सही भी थे. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदने के बाद पंजाब किंग्स ने पंत पर बोली नहीं लगाई. पंत को खरीदने के लिए आखिरी में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग छिड़ी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 करोड़ रुपये में पंत पर RTM कार्ड इस्तेमाल किया, लेकिन LSG ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पंत को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.http://trekkerstrifle.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *