Breaking
17 Jul 2025, Thu

INDIA Alliance: इंडिया अलायंस की बैठकों में जाति जनगणना के मुद्दे पर राहुल साध लेते थे चुप्पी, JD(U) ने किया पलटवार

Delhi Election

राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार में बयान देकर जाति जणगणना के मुद्दे पर सियासी माहौल को एक बार फिर गरमा दिया है। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर राहुल गांधी पर ढोंग करने का आरोप लगाया। जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से यह कहा गया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ INDIA Alliance के घटक दलों की बैठकों में जब नीतीश कुमार इस मुद्दे को उठाते थे तब कांग्रेस नेता चुप्पी साध लेते थे। पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य की जाति आधारित जनगणना का आंकड़ा क्यों नहीं जारी किया? https://www.newsnationtv.com/

राहुल ने जाति सर्वेक्षण को बताया था फर्जी

दरअसल, एक दिन पहले राहुल गांधी ने पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए जाति आधारित सर्वेक्षण को फर्जी बताया था और देशभर में जाति आधारित जनगणना की वकालत की थी। इसके बाद जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है। झा ने कहा, ‘‘इससे बड़ा पाखंड कुछ और नहीं हो सकता। कई जगहों पर ‘इंडिया’ के घटक दलों की बैठकों में मैंने गांधी (राहुल) को चुप्पी साधे देखा था, जबकि कुमार जाति आधारित जनगणना के पक्ष में दृढ़ता से तार्किक बातें बोल रहे थे।’’

INDIA Alliance

नीतीश एक मात्र नेता थे जिन्होंने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया

नीतीश कुमार की जद(यू) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने से पहले ‘INDIA Alliance में शामिल थी। संयोग से बिहार का जाति आधारित सर्वेक्षण उस समय किया गया और उसके निष्कर्ष जारी किए गए जब कांग्रेस, कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में सहयोगी थी। झा ने कहा कि कुमार एकमात्र नेता थे जिन्होंने जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाया था और ‘INDIA Alliance के घटक दल के सभी सदस्य इसके गवाह हैं। बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि 1931 में अंतिम बार देशव्यापी जाति आधारित जनगणना हुई थी इसके बाद से कुमार एकमात्र नेता हैं जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से विभिन्न जातियों की आबादी की जनगणना करने का फैसला किया। http://trekkerstrifle.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *