IND Vs ENG T20 :शुभमन गिल और ऋषभ पंत समेत चार खिलाड़ियों को टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मौका नहीं दिया. भारत ने टी20 के लिए टीम घोषित कर दी है.
भारत ने इंग्लैंंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है जबकि उप कप्तान की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल संभालेंगे. सीरीज का पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी टी20 टीम में शामिल हैं. टखने में चोट की वजह से शमी नवंबर 2023 से वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर थे. उन्होंने इसकी सर्जरी भी कराई थी. शमी ने चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी फिटनेस साबित की.ttps://hindi.news18.com/cricket/mohammed-shami-returns-in-team-india-for-t20i-series-against-england-announced-suryakumar-yadav-sanju-samson-8954223.html
IND Vs ENG T20:इंग्लैंंड के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय भारत की टी20 टीम में संजू सैमसन को भी मौका मिला है. हाल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम में जगह बनाने में सफल रहे. अजीत अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं किया है. बीसीसीआई ने कुछ समय के लिए टाल दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा की टीम में वापसी हुई है.
दरअसल बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने गिल और पंत को आराम दिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गए थे. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. गिल और पंत को वनडे सीरीज के लिए मौका मिल सकता है. बीसीसीआई ने अभी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.https://trekkerstrifle.in/wp-admin/post.php?post=67&action=edit&classic-editor
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.