khabren

IND vs ENG: साकिब महमूद की घातक गेंदबाजी के बाद पांड्या-दुबे का तूफान

IND VS ENG पुणे में भारत ने इंग्लैंड के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को सीरीज बराबरी के लिए 182 रन बनाने होंगे. भारत के लिए हार्दिक पांड्या और शिवम ने शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी हुई.http://trekkerstrifle.in

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का काउंटर अटैक

दरअसल भारतीय टीम 79 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने कमाल का काउंटर अटैक किया. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. जबकि शिवम शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रन बना डाले. इस ऑलराउंडर ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.

12 रनों तक 3 बल्लेबाज पवैलियन लौटे

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. भारत के 3 बल्लेबाज 12 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. साकिब महमूद के पहले ओवर में भारत के 3 बल्लेबाज पवैलियन लौटे. संजू सैमसन 1 रन बनाकर चलते बने. जबकि अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. रिंकू सिंह ने 26 गेंदों पर 30 रनों की अच्छी पारी खेली.https://www.indiatv.in/

Exit mobile version