Breaking
17 Jul 2025, Thu

IND vs ENG: पुणे की पिच पर किसका दिखेगा कमाल, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी

IND Vs ENG

IND VS ENG के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले 2 मैचों में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला था, तो वहीं तीसरे मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 26 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में भारतीय टीम को अजेय बढ़त लेने से रोक दिया। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पुणे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सभी की नजरें टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहने वाली है। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना था, जिसमें एक भी प्लेयर 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ था। ऐसे में इस मुकाबले की पिच भी काफी अहम हो जाती जिसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं।http://trekkerstrifle.in

IND Vs ENG

पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद

एमसीए स्टेडियम पुणे की पिच को लेकर बात की जाए तो ये बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं। यहां पर पहले बल्लेबाजी का औसत देखा जाए तो वह 165 से 170 रनों के करीब देखने को मिलता है। मुकाबले के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जिससे पिच थोड़ा सूखी हो सकती है और ऐसे में पुरानी गेंद से स्पिनर्स को थोड़ा टर्न मिल सकता है। हालांकि यदि पिच पर थोड़ी घास रहती है तो ये बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है। इसके बावजूद खेल आगे बढ़ने के साथ ये थोड़ा धीमी जरूर हो सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।https://www.newsnationtv.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *