khabren

Honda ने जारी किया रिकॉल, करीब तीन लाख गाड़ियों को सर्विस सेंटर बुलाया

Honda Recall Vehicles: होंडा के वाहनों में लगे इंजन में खराबी आ रही है. ऑटोमेकर्स ने यूनाइटेड स्टेट्स में करीब 2.95 लाख वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, फ्यूल इंजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट के सॉफ्टेवर में खराबी आने से इंजन की पावर कम होती जा रही है. ऑटोमेकर्स ने बुधवार, 29 जनवरी 2025 को प्रेस रिलीज जारी करके फ्यूल इंजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट की खराब प्रोग्रामिंग की जानकारी दी.http://trekkerstrifle.in

Honda Recall Cars

Honda के वाहनों में आ सकती है खराबी

होंडा ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि कारों के इंजन में खराबी आने से थ्रॉटल में अचानक बदलाव हो सकता है, जिससे इंजन की ड्राइव पावर कम हो सकती है, इंजन रुक-रुककर भी चल सकता है या फिर अचानक ही बंद भी हो सकता है. गाड़ी चलाते वक्त इंजन के अचानक खराब हो जाने से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

Honda ने जारी किया रिकॉल

होंडा ने बताया कि जिन भी मॉडल्स के इंजन में खराबी आ रही है, उन सभी वाहनों के मालिकों से मार्च में मेल करके कॉन्टेक्ट किया जाएगा. इस मेल में उन कार ओनर्स को बताया जाएगा कि होंडा के अधिकृत या एक्यूरा डीलर के पास वे लोग अपने वाहनों को लेकर जाएं और वहां FI-ECU सॉफ्टवेयर को अपडेट करा लें. इसके लिए कार मालिकों को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी.https://www.newsnationtv.com/

Exit mobile version