Breaking
17 Jul 2025, Thu

Gold silver rate today: सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ, 83 हजार के नीचे आया भाव

Gold Silver Prices

Gold silver rate today: सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही। आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 160 रुपये की गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 160 रुपये गिरकर 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था।http://trekkerstrifle.in

Gold Rates

चांदी की कीमत में बदलाव नहीं 

हालांकि, मंगलवार को चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों का ध्यान बुधवार को होने वाले एफओएमसी के ब्याज दर के महत्वपूर्ण फैसले पर है, जो अमेरिकी डॉलर को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सर्राफा कीमतों के अगले चरण की दिशा तय करने में मदद करेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद कि वह वैश्विक शुल्क और 2.5 प्रतिशत से ‘काफी बड़ा’ चाहते हैं। अमेरिकी डॉलर में अपने प्रमुख समकक्षों के मुकाबले मजबूती आने से मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,776.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। https://www.newsnationtv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *