देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पक्ष पर तीनों सेनाएं 26 जनवरी परेड की तैयारियां कर रही हैं. इस बीच, भारतीय नौसेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. उसने और DRDO ने स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण किया है. पी8आई एयरक्राफ्ट के जरिए से एयर ड्रॉपेबल कंटेनर को हवा में छोड़ा गया. बता दें कि पी8आई लंबी दूरी तक टोह लेने वाला लॉन्च रेंज मैरिटाइम एयरक्राफ्ट है.https://www.indiatv.in/
DRDO ने एक्स पर दी जानकारी
DRDO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर के सफल परीक्षण को लेकर जानकारी दी. डीआरडीओ ने पोस्ट में लिखा, ‘डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना की ओर से स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का पी8आई विमान से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया. यह प्रणाली शांति काल और युद्ध अभियानों के दौरान समुद्र में महत्वपूर्ण भंडार और आपातकालीन आपूर्ति पहुंचाने की अत्यंत आवश्यक क्षमता प्रदान करेगी.http://trekkerstrifle.in