Donald Trump कुछ घंटों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. अमेरिकी समय के अनुसार, दोपहर 12 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इस दौरान कड़ाके की ठंड के कारण उन्होंने लोगों से घर में रहने की हिदायत दी है. Donald Trump कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे. 40 साल पहले 1985 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भी यहीं पर शपथ ग्रहण हुआ था. यह सामरोह इंडोर में होगा. https://www.indiatv.in/
घरों में रहने की अपील की
वॉशिंगटन डीसी में सर्दी को ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से सड़कों पर जश्न न मनाने और घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले यह साफ कर दिया कि वह राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करते ही 100 अहम फाइलों पर साइन करने वाले हैं. उन्होंने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह सीमा को मजबूती देंगे. ऐसा उन्होंने पहले कार्यकाल में किया था. http://trekkerstrifle.in