अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही Donald Trump ने एलान कर दिया कि वह किसी हाल में तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने देंगे. राजधानी वॉशिंगटन डीसी में शपथ से पहले विजयी रैली को संबोधित करते हुए Donald Trump के कड़े तेवर देखने को मिले. जिससे दुनियाभर पर असर पड़ेगा. फिर चाहे वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध हो या फिर इजराइल-हमास के बीच जारी जंग.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले वॉशिंगटन में औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. इस दौरान ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) रैली को संबोधित किया. हजारों दर्शकों से भरे स्टेडियम में ट्रंप ने कहा कि, “हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं. हम कल दोपहर (20 जनवरी) को अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं.”https://www.indiatv.in/
बाइडेन के शासन पर उठाए सवाल
Donald Trump ने आगे कहा कि, ‘अमेरिका में पतन के 4 लंबे वर्षों का पर्दा गिर चुका है. हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि, सम्मान और गौरव के एक नए दिन की शुरुआत कर रहे हैं.’ ट्रंप ने डेमोक्रेट खेमे के बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि, ‘हम हमेशा के लिए, एक असफल, भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को समाप्त करने जा रहे हैं. हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे हैं.’ वॉशिंगटन में आयोजित विक्ट्री रैली में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क भी शामिल हुए. इनके अलावा एक्टर जॉन वोइट और संगीतकार किड रॉक समेत कई सेलिब्रिटी भी मौजूद रहे.http://trekkerstrifle.in