Delhi- UP Weather उत्तर भारत में हुई बारिश की वजह से पारा एक बार फिर नीचे गिरा है. इस वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है.
Delhi-UP Weather समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप है. शनिवार शाम को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, इसके चलते कई ट्रेने देर से चलीं.
हिमाचल में आज बर्फबारी के आसार
वहीं, पहाड़ों पर भी सर्दी का सितम जारी है. हिमाचल प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर जारी है. स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार.रविवार को निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश, जबकि मध्य और उच्च पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है.