Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस नेता लोकेश बंसल ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने ऐलान कर दिया कि अब नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस खत्म हो गई है. अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा से ही चौथी बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं.
दरअसल, आज अपने समर्थकों से साथ पिलांजी गांव के लोकेश बंसल AAP में शामिल हो गए. लोकेश बंसल, नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं और पर्दे के पीछे बड़ी भूमिका निभा रहे थे. नई दिल्ली से वैसे तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन यहां से कांग्रेस का कैडर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. https://www.indiatv.in/
‘नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म’
इसी बात को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकेश बंसल नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के सर्वेसर्वा हैं. इनके आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस खत्म हो गई है. इन्होंने हमें कहा कि कांग्रेस में देश के लिए कुछ करने गया था, लेकिन आज कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठ गई है.http://trekkerstrifle.in