Delhi Election 2025 को लेकर सभी पार्टियों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए गालियां देने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सोमवार (13 जनवरी) को सीलमपुर में जनसभा की. https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-targets-rahul-gandhi-said-he-is-fighting-to-save-congress-2862303
दिल्ली के पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गालियाँ दीं. पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है.”
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।”https://trekkerstrifle.in/
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
दिल्ली के सीलमपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित राष्ट्रीय राजधानी की मुख्यमंत्री थीं? अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. पेरिस बना देंगे. अब देखिए बाहर चला नहीं जा सकता है. दिल्ली में इतना प्रदूषण है. आधे लोग बीमार रहते हैं. कैंसर बढ़ रहा है. पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है.”
‘पीएम मोदी की तरह प्रचार करते हैं अरविंद केजरीवाल’
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मिटाने की बात कही थी. क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया? अरविंद केजरीवाल ठीक उसी तरह प्रचार करते हैं जैसे पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं और लोगों से झूठे वादे करते हैं. वैसे ही स्ट्रेटेजी अरविंद केजरीवाल की भी है. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है.”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.