khabren

Budget: बजट पेश होने वाले दिन इस शहर के लोगों को लगेगा बड़ा झटका

1 फरवरी 2025 को बजट पेश होने वाले दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि इस दिन से ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगा. दरअसल, ऑटो रिक्शा और काली-पीली टैक्सी के बेसिक किराए में तीन रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने इसकी मंजूरी दे दी है. नई दरें 1 फरवरी 2025 से लागू होंगी. इससे पहले अक्टूबर साल 2022 में किराए में इजाफा किया गया था.https://www.indiatv.in/

क्यों बढ़ाया गया किराया?

मनीकंट्रोल से बात करते हुए परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई परिवहन सेवा और BEST के बीच बढ़ते कम्पटीशन के कारण किराए में बढ़ोतरी की जा रही है. इनके AC बसों का न्यूनतम किराया क्रमश: 10 और 6 रुपये है. इसका खामियाजा ऑटो और टैक्सी चालकों को भुगतना पड़ रहा था.

AC बसों के कम किराए के चलते इन्हें नुकसान हो रहा था. इसके अलावा, ईंधन की बढ़ती कीमत, रखरखाव व ऑपरेशनल कॉस्ट के चलते भी यह बढ़ोतरी की गई है. यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि नई रेट केवल उन्हीं व्हीकल्स पर लागू होंगी, जिनके मीटर नए दरों के मुताबिक कैलिब्रेट किए जाएंगे. http://trekkerstrifle.in

MMRTA ने बताया है कि मेट्रो लाइन 3 (आरे से बांद्रा कुर्ला) के पहले चरण के पांच स्टेशनों और वसई, ठाणे, कल्याण जैसे कई बिजी रूटों पर नए व शेयर ऑटो व टैक्सी स्टैंड का निर्माण किया जाना है. इसके चलते कनेक्टिविटी में सुधार आएगी, तो यात्रियों को बेहतर सर्विस मिलेगा. हालांकि, यह उनकी जेब पर भी भारी पड़ेगा.

कितना बढ़ जाएगा किराया?

ऑटो-रिक्शा- पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 23 रुपये देने पड़ते थे, अब 26 रुपये देने होंगे.

काली-पीली टैक्सी- पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 28 रुपये लिए थे और अब 31 रुपये देने होंगे.

ब्लू एंड सिल्वर एसी कूल कैब- 1.5 किलोमीटर का किराया पहले 40 रुपये था, लेकिन अब 48 रुपये चुकाने होंगे.

Exit mobile version