Breaking
17 Jul 2025, Thu

Bollywood:51 फ्लॉप, 69 डिजास्टर फिल्म देकर भी ये एक्टर कहलाया सुपरस्टार

Bollywood

चार दशकों से Bollywood में अपनी अलग पहचान बनाने वाले ये एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने अपनी फिल्मों के साथ ही गुड लुक्स से लोगों का दिल जीता है। इस एक्टर का फिल्मी सफर भी कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। न तो ये किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और न ही किसी अमीर घराने से। चॉल में पैदा हुए और पला-बढ़े ये एक्टर अपने बोलने के स्लैंग के चलते भी काफी फेमस हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं। बॉलीवुड में ‘बिड्डु’ शब्द का चलन लाने वाले ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जग्गू दादा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जैकी श्रॉफ की जो बीते 40 सालों से अपने हुनर के दम पर राज कर रहे हैं। https://www.abplive.com/

Bollywood

Bollywood में  हिट से ज्यादा फ्लॉप देकर बने सुपरस्टार

जैकी श्रॉफ बॉक्स ऑफिस पर खासा सफल फिल्में नहीं दे सके। अपने करियर में उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन इसके बाद भी उनके आकर्षण को नकारा नहीं जा सकता। कई असफलताओं का सामना करने के बावजूद वे एक अहम क्षेत्र में ऋतिक रोशन, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स को टक्कर दे रहे हैं। अपने करियर में 51 फ्लॉप और 69 डिजास्टर फिल्में देने के बावजूद जैकी श्रॉफ सिनेमा की दुनिया में टिके हुए हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार उन्होंने लगभग 172 फिल्मों में काम किया है। इनमें से 51 फिल्में फ्लॉप रहीं और 69 डिजास्टर मानी गईं, फिर भी वे बॉक्स ऑफिस इंडिया की ‘हिट काउंट एक्टर ऑल टाइम’ सूची में 8वें स्थान पर हैं।http://trekkerstrifle.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *