ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद BCCI ने बड़ा फैसला किया है. अब क्Indian Cricket Team के परिवारों पर सख्त नियम बनाए गए हैं. नए नियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाज़त होगी, और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है.https://www.aajtak.in/
बता दें कि BCCI की मीटिंग में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के निर्देश भी दिए गए हैं. ऐसे में अब सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरी ओर भारतीय टीम अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. Indian Cricket Team इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली है.https://trekkerstrifle.in/
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में इस बार भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में Indian Cricket Team का मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को होने वाला है.