शेयर बाजार मैं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 4 कंपनियां Stock Split करेंगी चलिए जानते हैं कौनसी चार कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने जा रहीं हैं
शार्दुल सिक्योरिटीज लिमिटेड
- शार्दुल सिक्योरिटीज लिमिटेड अच्छा मुनाफा कंपनी कमा रही है. शार्दुल सिक्योरिटीज ने ₹10 के शेयर को ₹2 में बदलने का ऐलान किया है, जो 13 जनवरी 2025 से लागू होगा.
कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी बिक्री 36% बढ़कर ₹36.57 करोड़ हो गई है, जबकि मुनाफा ₹25.86 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 64% ज्यादा है. https://hindi.economictimes.com/wealth/nivesh/stock-split-shardul-securities-ltd-regis-industries-limited-arunjyoti-bio-ventures-ltd-share-price-investors/articleshow/117139951.cm
रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
रेजिस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि उनके ₹10 के शेयर अब ₹1 के फेस वैल्यू में बदल जाएंगे. यह बदलाव 16 जनवरी 2025 से लागू होगा. सितंबर 2024 में उनकी बिक्री ₹4.06 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹5.60 करोड़ थी.हालांकि, मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और ₹0.05 करोड़ का लाभ हुआ, जो 105% ज्यादा है लेकिन प्रति शेयर आय (EPS) घटकर ₹0.03 रह गई.
रुणज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड
इस शेयर में घाटा कम और जबरदस्त रिटर्न दिख रहा है. अरुणज्योति बायो वेंचर्स ने अपने ₹10 के शेयर को ₹1 में बांटने का फैसला किया है, जो 17 जनवरी 2025 से लागू होगा.
दूसरी तिमाही में उनकी बिक्री में 102% की बढ़त हुई और ₹6.35 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि, कंपनी को ₹0.41 करोड़ का घाटा हुआ, लेकिन यह पिछले साल के ₹1.37 करोड़ घाटे से काफी कम है. खास बात यह है कि इस कंपनी के शेयर ने 12 महीनों में 290% का शानदार रिटर्न दिया.
जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड
जय बालाजी इंडस्ट्रीज ने अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बांटने की घोषणा की है. यह बदलाव 17 जनवरी 2025 से लागू होगा. कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 24% घटकर ₹153.16 करोड़ रहा, जिसका कारण ₹60 करोड़ का डिफर्ड टैक्स प्रावधान बताया गया है.