Breaking
17 Jul 2025, Thu

Budget 2025: संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू, संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Budget 2025

संसद का Budget  सत्र आज से शुरू हो रहा है। सबसे पहले आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें होंगी जिसमें वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। 1 फरवरी यानी कि शनिवार को वित्त मंत्री मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। संसद का ये बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र में सरकार कई अहम बिल पेश कर सकती है जिनमें वक्फ संशोधन बिल भी शामिल है। http://trekkerstrifle.in

Budget 2025

Budget सत्र से पहले बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक

बता दें कि बजट सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी दलों से संसद की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलाने के लिए सहयोग की अपील की गई, लेकिन विपक्षी दलों ने इसमें अपने इरादे साफ कर दिए। समाजवादी पार्टी ने महाकुंभ में हुए हादसे के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की और इस घटना पर पारदर्शिता के साथ जांच कराने की भी मांग की गई। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा।https://www.newsnationtv.com/

सरकार पेश कर सकती है 16 महत्वपूर्ण विधेयक

बता दें कि आज से शुरू हो रहा संसद का Budget सत्र काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी, वहीं सरकार इस सत्र में वक्फ संशोधन बिल समेत 16 महत्वपूर्ण बिल भी पेश कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *