Breaking
17 Jul 2025, Thu

बजट से पहले Gold-Silver Price ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 83000 के पार पहुंचा 10 ग्राम का भाव

Gold Silver Prices

Gold and Silver Price: गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में  सोने की कीमत 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 परसेंट शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. इसी तरह से 99.5 परसेंट शुद्धता वाला सोना 50 रुपये बढ़कर 83,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में प्रति 10 ग्राम इसकी कीमत 83,350 रुपये थी. http://trekkerstrifle.in

चांदी की कीमत में भी उछाल

इस बीच, चांदी की कीमत 1,150 रुपए बढ़कर 94,150 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन के दौरान 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर इसका कारोबार बंद हुआ था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों में 575 रुपये या 0.72 परसेंट की तेजी आई है, जिससे 10 ग्राम की कीमत अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. इसी तरह से अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट में 541 रुपये (0.67 परसेंट) की बढ़ोतरी हुई, जिसने 81,415 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया. https://www.aajtak.in/

Gold Silver Prices

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने द मिंट से बात करते हुए कहा, पिछले साल बजट में आयात शुल्क में 6 परसेंट की कटौती के बाद एमसीएक्स में सोने का कारोबार पॉजिटिव रहा क्योंकि निवेशकों ने आयात शुल्क में होने वाली संभावित बढ़ोतरी को लेकर खुद को तैयार रखा. कॉमेक्स और एमसीएक्स के बीच एक बड़ा अंतर देखा गया, पिछले हफ्ते घरेलू सोने में 2.5 परसेंट की तेजी आई, जबकि कॉमेक्स में केवल 0.50 परसेंट का इजाफा हुआ.

क्यों बढ़ रही हैं Gold Silver की कीमतें?

निवेशक ऐसी संपत्ति को बेच रहे हैं, जिनमें जोखिम का खतरा बना हुआ है. इसकी जगह सुरक्षित निवेश का रास्ता अपना रहे हैं क्योंकि दुनियाभर में अभी आर्थिक अनिश्चचितता का माहौल है. कारोबारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में सोना इक्विटी जैसे अन्य जोखिम वाले एसेट्स से आगे निकल गया है. इसी तरह से एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा भी 2.06 परसेंट बढ़कर 32.04 डॉलर प्रति औंस कारोबार किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *