Breaking
13 Jul 2025, Sun

Silver Price: चांदी 2,000 रुपये सस्ती हुई, 8 दिन बाद सोने पर भी लगा ब्रेक, जानें आज Gold-Silver का ताजा रेट

ITC Hotel Shares

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में Silver की कीमत 100 रुपये गिरकर 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे सोने में पिछले 8 दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। इस बीच, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठाव के कारण चांदी 2,000 रुपये गिरकर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। https://www.newsnationtv.com/

Silver Prices

अभी और सस्ता हो सकता है Silver

इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) बुधवार और बृहस्पतिवार को ब्याज दरों के बारे में फैसला करेंगे, जिसका असर सर्राफा कीमतों पर पड़ सकता है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये चढ़कर 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार के बंद भाव 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम से 100 रुपये गिरकर 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।  वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 4.40 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,802.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। http://trekkerstrifle.in

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *