8th Pay Comission :केंद्र और राज्य सरकारों के लाखों कर्मचारियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा. कर्मचारियों को पिछले 10 साल से 8वें वेतन आयोग का इंतजार था, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि सरकार वेतन आयोग को आगे मंजूरी नहीं देगी. लेकिन, गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर मंजूरी के साथ ही अफवाहों और कयासों का बाजार भी बंद हो गया है.https://www.newsnationtv.com/search?title=8th+pay+comission
इस फैसले के साथ ही कर्मचारियों के मन में एक ही सवाल उठ रहा होगा कि अब उनके वेतन में कितना इजाफा हो सकता है. इसकी जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि सरकार ने 28 फरवरी, 2014 को सातवें वेतन आयोग का गठन किया था. आयोग ने राज्यों और सरकारी कंपनियों से बातचीत व सलाह-मशविरे के बाद 19 नवंबर, 2015 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसके बाद 1 जनवरी, 2016 से 7वां वेतन आयोग लागू किया गया.http://trekkerstrifle.in