दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे. हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया. आज वो 80 साल के हो गए हैं. आतिशी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इतनी गंदी हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देंगे. इस देश की राजनीति इस घटिया स्तर पर गिर सकती थी, मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती थी. आतिशी ने कहा कि रमेश विधूड़ी काम के आधार पर वोट मांगे. वो दक्षिणी दिल्ली से आते हैं. ये बहुत दुख की बात है.

रमेश विधूड़ी के बयान पर क्यों भावुक हैं सीएम आतिशी
रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाया, ‘‘वह मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया जाने वाला उपनाम) से सिंह बन गईं, उन्होंने नाम बदल लिया। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाउंगा, (और अब) मार्लेना ने पिता बदल लिया। पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह बन गई हैं। यह उनका चरित्र है।’’ बता दें कि रमेश बिधूड़ी पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।